हजरत चांद शाह का उर्स 21 फरवरी को,पोस्टर विमोचन किया

जोधपुर (बरकत खा) साजिद खान ने बताया कि मौलाना हाफिज जावेद कादरी की सरपरस्ती में उर्स के पोस्टर का विमोचन किया गया ।
इरफान कुरैशी और मोहम्मद इश्तियाक ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 21 फरवरी को बाद नमाज ए ईशा तकरीर का प्रोग्राम आयोजित होगा जिसमें कर्नाटक से सैयद मोहम्मद फाजिल अशरफी शिरकत करेंगे और मौलाना साजिद हुसैन रिजवी मौलाना हाफिज जावेद कादरी की देखरेख में उर्स आयोजित होगा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई
इस मौके पर सलीम पंवार,मोहम्मद इरफान कुरैशी,इंसाफ अली भाईजान, पार्षद असलम खान,एडवोकेट अब्दुल खालिद,
एडवोकेट मोहसिन भुरट,इमरान कुरेशी,मोहम्मद इकबाल नूरी, मोहम्मद सलीम मुन्ना,रिजवान अत्तारी,मोहम्मद शाकिर,मोहम्मद फुरकान,जमाल खान,मोहम्मद हारुन,शौकत कुरेशी,मोहम्मद यूसुफ,उस्मान,अशफाक,आसिफ नूरी,शाहरुख,टीपू आदि उपस्थित थे ।






