कामवन में भू-माफिया मस्त, धर्म स्थल हो रहे है ध्वस्त: अखडवाडी यात्रा ठहराव स्थली को समाप्त कर नवीन बस स्टेण्ड की घोषणा ने धर्मावलम्बीओ में मचाई खलबली, लोगो मे रोष व्याप्त,
कामां में बस-स्टेण्ड बनाने की आड में भू-माफियाओं का हित साधने के कुचक्र की चाल की चर्चाओ ने जोर पकड लिया है।भगवान कृष्ण की क्रीडा स्थली कामंवन मे यात्राओ मे आने वाले धर्मावलम्बीओं की आस्था -व्यस्था का खतरा बढ गया है जिसको लेकर क्षेत्र के लोगो ने सामुहिक शिकायती पत्र जिला कलेक्टर के नाम भेजा है
पहाड़ी (डीग) कामां में बस-स्टेण्ड बनाने की आड में भू-माफियाओं का हित साधने के कुचक्र की चाल की चर्चाओ ने जोर पकड लिया है।भगवान कृष्ण की क्रीडा स्थली कामंवन मे यात्राओ मे आने वाले धर्मावलम्बीओं की आस्था -व्यस्था का खतरा बढ गया है
जिसको लेकर क्षेत्र के लोगो ने सामुहिक शिकायती पत्र जिला कलेक्टर के नाम भेजा है।
कामां की पचायत समिति के समीप लम्बे समय से बस स्टेण्ड संचालित था। लेकिन भू-माफियाओं की प्रशासन से मिली भगत के चलते बसो का ठहराव व संचालन कम हो गया। जिसका लाभ उठाते हुए भू-माफियाओं ने अखडवाडी स्थान को बस स्टेण्ड बनवाने की योजना का प्रारूप तैयार किया है। जिसमें तत्कालीन तत्थाकथित प्रशासनिक अधिकारीयो की मिलीभगत स्वार्थ ने आस्था व व्यस्था को समाप्त करने का कुचक्र चलाया है।जबकि हमेंशा से कामवन में भगवान कृष्ण की क्रीडास्थली व 84 कुण्डो, मन्दिर 84 खम्बे आदि के दर्शनार्थ आने वाली पद यात्राओ के ठहराव का स्थान हेै। जिसके सपीप स्नान के लिए कामवन विमल कुण्ड स्थित है।जिसमे सभी देवताओ का वास है।स्नान के बाद मन्दिरो के दर्शनो का लाभ भक्तो को मिलता है।
अस्था स्थल प्रभावित - बस स्टेण्ड बनने से बसो के अवगमन व संचालन से वायु प्रदुषण, साधु संतो की भजन घ्यान मे व्यवधान होने की पूरी सम्भावना है।जिससे आस्था केन्द्र का पतन होना निश्चित है। जिसको लेकर पंचपीठाधीश्वर जगतगुरू बल्लभाचार्य महाराज ने एक विडियो जारी कर इस अखवडवाडी को तत्कालीन कलेक्टर के आदेश का हवाला देते कहॉ की इस स्थान पर ६०-७० के करीब बृजयात्राओ को ठहराव प्रतिवर्ष होता है। बृजचौरासी कोस की परिक्रमा मार्ग का मुख्य पडाव स्थल है।इस भूमि पर प्रचीन काल से श्रीनाथ जी की घ्वजा का प्रतीक चिन्ह का चबूतरा बना हुआ है।नवीन बस स्टेण्ड का प्रस्थाव नियम विरूद्व के साथ आस्था व धर्मप्रेमीओ की व्यस्था को ध्वस्त करने का कुचक्र है।इसको लेकर कस्बेवासियो के साथ आसपास के ग्रामीण इलाको मे रोष व्याप्त है।
यहॉ बस स्टेण्ड बनाने की पीछे चंद भू-माफिओं की खरीदगी जमीन की कीमत बढाने की चर्चा जोरो पर है।इसको लेकर कस्बा सहित आसपास के लोगो ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर पूर्व के बस स्टेण्ड को सुचारू कराने की मांग की है।