बिजली विभाग ने अवैध ट्रांसफर्मरो पर की बड़ी कार्यवाही: लगभग बीस लाख क़ा लगाया जुर्माना
सीकरी (शैलेन्द्र गर्ग) सीकरी उपखण्ड क्षेत्र मे बिजली विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध चोदह डिम्मे पकड़े तथा लगभग बीस लाख क़ा जुर्माना लगाया।बिजली विभाग क़े सीकरी उपखण्ड क़े सहायक अभियंता धनंजय ने बताया कि क्षेत्र मे लगातार अवैध तरीके से फेस बनाने और वोल्टेज तेज कर उपकरण चलाने को अवैध ट्रांसफार्मर डिम्मे लगा रखे हे और बिजली चोरी करते हे। जिसपर शनिवार को बड़ी टीम बनाकर अधीक्षण अभियंता डीग क़े निर्देशन मे पुलिस जाप्ता क़े साथ महावीर क्रेशर फीडर ,डाबक फीडर एवम् न्यू गुलपाड़ा फीडर पर डिम्मों पर कार्यवाही की। और कार्यवाही मे सीकरी के एईएन धनंजय, जेईएन प्रीतम सिंह , अभिषेक गुप्ता और दुसरे डिवीजन की आई लगभग दस गाड़ियों से स्टॉफ क़े साथ कार्यवाही करते हुए 14 फर्जी डिम्मे पकड़े और सभी को जप्त किया तथा लगभग बीस लाख रूपये क़ा जुर्माना लगाया की ने मिलकर पुलिस को साथ लेकर सीकरी के समस्त स्टाफ एवम् बाहर से आयी हुई टीम के साथ मिलकर 10 गाड़ियो को साथ लेकर 14 डिम्मा उठाए साथ में 20 लाख का जुर्माना किया। ओर लगाया जुर्माना जल्द जमा नहीं करवाने पर मामले दर्ज करवाए जावेगे। और बताया की ये फ्लाइंग लगातार चलती रहेगी जब तक लाइट चोरी ख़त्म नहीं होगी और जिनके बिल बकाया चल रहे है अब उनके सभी के ट्रांसफार्मर उतारे जाएँगे !