मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भव्य आगाज:351 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

भुसावर,भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
भरतपुर जिले के भुसावर नगरपालिका के वार्ड नंबर 20 बंध का नगला में जन सहयोग से निर्मित नए मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भव्य आगाज हुआ। मंदिर में मां भगवती, शिव परिवार और पंचमुखी हनुमान जी सहित विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
कार्यक्रम की शुरुआत एक विशाल कलश यात्रा से हुई, जिसमें 351 से अधिक महिलाओं ने मंगल कलश धारण कर हिस्सा लिया।कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर हिंडौन सड़क मार्ग, नयाबास, मुंडयारा और राजा मंडी होते हुए वापस मंदिर पहुंची। यात्रा के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु नृत्य और गायन करते नजर आए। कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया गया और कस्बे के लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा और जलपान के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया।
आचार्य बबलू पंडित ने बताया कि 21 फरवरी, शुक्रवार को मुख्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें हवन यज्ञ के साथ प्रसाद वितरण भी होगा। इस धार्मिक आयोजन में स्थानीय श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग रहा है।






