बच्चों के खेलने को लेकर दबंगो ने लात घूंसे व डंडों से महिला के साथ की मारपीट

कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) कामा कस्बे के गांव भण्डारा में सांय 6:00 बजे के करीब बच्चों के खेलने को को लेकर गांव के दबंग लोगों ने महिला की जमकर धुनाई कर दी।। पीड़ित महिला ने वताया की सांय 6:00 बजे के करीब बच्चों में खेलते समय झगड़ा हो गया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर बच्चे की मां बीना ग्वारिया ने अपने बच्चे व खुशवूदीन के लड़के को डांट दिया डाटने के बाद महिला अपने बच्चों को लेकर घर आ गई थोड़ी देर बाद फकरू पुत्र मोहम्मद खां व खुशवूदीन पुत्र अव्वास आवेश में आकर महिला के घर पहुंच गए और महिला को घर पर अकेला देख मारपीट करने लग गए। फकरु ने महिला के बालों को पकड़कर जमीन पर पटक दिया। खुशवूदीन वह फकरू ने लात घूसों व डण्डों से बुरी तरह से जमीन पर पटक पटक कर मारपीट करना शुरू कर दिया और गाली गलौच करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। पीड़ित महिला ने जोर जोर से हल्ला हेल मचाया । महिला की चीख पुकार सुनकर परिजन व मोहल्लेवासी घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों के बीच-बचाव कराते हुए झगड़े को शांत कराया । झगड़े के दौरान महिला के गंभीर चोटें आई और कपड़े भी फाड़ दिए। पीड़ित महिला ने अपनी व परिवार सलामती के लिए जुरहरा थाने पर पहुंच कर जान की गुहार।।
जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि पीड़ित महिला अपने बच्चों का पालन पोषण मेहनत मजदूरी करके गुजर बसर कर रही है पीड़ित महिला के पति की हालत बहुत खराब है। गांव के दबंग लोगों के सामने आस पड़ोस वाले भी नहीं बोल पाते हैं।।
आरोपी पक्ष ओएलएक्स के माध्यम से लुटपाट करते है जिससे इनके पास अच्छी खांसी मोटी रकम चंद घंटों में ही कमा लेते हैं आरोपियों के पास अच्छा खासा पैसा है जिससे वे शासन और प्रशासन से नहीं डरते और गरीब लोगों पर अत्याचार करते नजर आते हैं।
क्या प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्यवाही करेगा या फिर गरीबों पर दबंग लोगों की चलती रहेगी तानाशाही।।






