यह था शहर की स्वच्छता का हाल, कैसे ना हो शहरवासी बेहाल

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन ) कस्बे के वार्ड नंबर 22 मे पथवारी माता वाली गली मे कचरे का ढेर ,घूड़ा इतना विशाल हो गया कि पास ही में लगे बिजली ट्रांसफार्मर को कचरे के ढेर ने पूरा घेर लिया था। जिससे कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती थी। बार-बार अवगत कराने के बाद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा था ।इसकी शिकायत वार्ड वासीयो द्वारा जनसुनवाई शिविर में जिलाधीश, उपखंड अधिकारी, नगर पालिका प्रशासन को कई बार लिखित में दे चुके थे। इस संदर्भ में मीडिया द्वारा भी प्रशासन को पेपर के माध्यम सेअवगत करा दिया गया। गत वर्ष से समस्या का समाधान नहीं हो रहा था।
सोमवार को लक्ष्मणगढ़ विकास एवं संघर्ष समिति के सदस्यों की टीम ने बताया कि समिति के तत्वाधान में कस्बे के वार्ड नंबर 22 मे धार्मिक मंदिर में जाने वाले रास्ते की सफाई प्रमुख बड़ी समस्या का समाधान नगर पालिका प्रशासन की मदद से करवाया गया।
जैसे ही समिति के सदस्यों को पता चला कि वार्ड नं 22 में गत वर्ष से पथवारी माता के मंदिर के रास्ते में एक बहुत बड़ा कूड़े का ढेर लगा हुआ है। जो काफी ऊंचा हो गया है ,जिससे कुछ मकान भी ढंक गए थे। उसी के पास में एक ट्रांसफार्मर भी रखा हुआ है, जिससे आने वाले दिनों में आग लगने की संभावना भी बनी हुई थी। कोई बड़ी दुर्घटना का पूर्ण अंदेशा बना हुआ था। वार्डवासियों द्वारा बताया गया कि उन्होंने कई बार प्रशासन को इसके बारे में अवगत कराया जा चुका है। लेकिन नगरपालिका ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
जैसे ही आज समिति को इस बारे में पता चला तो समिति सदस्यों ने इसे तुरंत संज्ञान में लिया। नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे को इसके बारे में अवगत कराया गया और आज ही इसके निराकरण की मांग की। कनिष्ठ अभियंता द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए नगर पालिका प्रशासन के सफाई कर्मियों को जेसीबी सहित अमले को भेज कर तुरंत सफाई के निर्देश दिए। कस्बे के वार्ड नंबर 22 के निवासियों एवं विकास संघर्ष समिति के द्वारा नगर पालिका प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे ने बताया कि समिति के द्वारा आजअवगत कराए जाने पर तुरंत सफाई कार्यवाही करवाई गई। आगे भी नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।






