डीएसटी बालोतरा द्वारा अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्यवाही, अवैध बजरी से भरा एक वाहन डम्पर जब्त: अभियुक्त गिरफ्तार

बालोतरा (बरकत खान) हरी शंकर आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम एवं बजरी माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निकट सुपरविजन में ईमरानखां प्रभारी डीएसटी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी से भरा 01 डम्पर जब्त कर अभियुक्त नरेन्द्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कार्यवाही पुलिसः- डीएसटी बालोतरा व थाना पचपदरा की पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक वाहन डंपर नंबर आरजे 39 जीए 3700 अवैध बजरी से भरा हुआ को जब्त कर चालक नरेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में प्रकरण संख्या 61/2025 धारा 303 (2) बीएनएस. व धारा 4/21 एमएमडीआर एक्ट में पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया। बजरी भरवाने वाले कैलाश भाट को नामजद कर तलाश शुरू की गई।






