शेष रहे खातेदार अथवा हितधारियों को आरक्षण पत्र किये जायेंगे जारी

भरतपुर, (03 मार्च/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) खातेदार अथवा हितधारियों को आरक्षण पत्र जारी किये जाने की कार्यवाही भरतपुर विकास प्राधिकरण परिसर में सम्पादित की जायेगी।
भरतपुर विकास प्राधिकरण सचिव नीलिमा तक्षक ने बताया कि प्राधिकरण की योजना संख्या 13 एवं व्यावसायिक योजना संख्या 10 में खातेदार, हितधारियों को अवाप्त भूमि के बदले विकसित भूमि दिये जाने हेतु विकल्प आरक्षण पत्र जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रस्तुत विकल्प अनुसार आरक्षण पत्र से शेष रहे खातेदार अथवा हितधारियों को आरक्षण पत्र जारी किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आरक्षण पत्र जारी करने हेतु योजना संख्या 10 व 13 के लिये 6 व 7 मार्च को दोपहर 12 बजे से सांय 5 बजे तक भरतपुर विकास प्राधिकरण परिसर में कार्यवाही सम्पादित की जायेगी।






