बयाना में चोर सक्रिय, दुकानों के ताले चटकाकर चोरीयों की वारदातें

Aug 3, 2020 - 01:37
 0
बयाना में चोर सक्रिय, दुकानों के ताले चटकाकर चोरीयों की वारदातें

बयाना भरतपुर

बयाना 02 अगस्त। बयाना कस्बे में अज्ञात चोर गिरोह सक्रिय होने से आए दिन कभी घरों के तो कभी दुकानों के ताले चटकाकर चोरीयों की वारदातें हो रही है। हालांकि अभी तक कस्बे में चोरी की कोई बडी वारदात नही हुई है। चोरी की जो भी वारदात हुई है वह छुटपुट हुई है। बीती रात्रि को भी कस्बे के सुभाषचैक एरिया में अज्ञात चोर एक चाय की दुकान के ताले चटकाकर वहां रखे गैस सिलेंडर व 400 रूप्ए नगद आदि सामान को चुरा ले गए। इससे पूर्व भी इसी सुभाषचैक एरिया में ऐसी ही छोटी छोटी चोरीयों की तीन वारदातें और हो चुकी है। जिनमें एक किराना कारोबारी के गोदाम के ताले चटकाकर चोर वहां रखे चीनी के पांच बोरे चुरा ले गए जिनमें से तीन बोरों को रास्ते में छोड भागे थे। इससे पहले भी  यहां के रोडवेज बस स्टैंड पर भी अज्ञात चोरों ने तीन बार चोरी की वारदातों को अंजाम देने का प्रयास किया। जिनमें से दो बार यह चोर वहां लगी एलईडी लाईटों आदि सामान को चुरा ले गए थे। कस्बे के बाजारों व आबादी वाले क्षेत्रों में ऐसी वारदातें आए दिन होने से अब लोगों में रात्रिकालीन पुलिस गश्त को लेकर भी तरह तरह की चर्चाऐं होने लगी है।

संवाददाता राजीव झालानी  की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow