अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत कार्यशाला आयोजित

Mar 3, 2025 - 19:26
 0
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत कार्यशाला आयोजित

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) कृषि एवं परियोजना निदेशक कार्यालय के सभागार में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनुतोष गुप्ता की अध्यक्षता में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में पॉस्को, बालको के सम्बन्ध में कानूनी प्रावधानों की जानकारी, विधिक सेवा प्राधिकरण के तीनों स्तर, सीडब्ल्यूसी, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट एवं घरेलू हिंसा से संबंधित कानूनों के बारे में विस्तार से बताया।
उपनिदेशक महिला अधिकारिता राजेश कुमार ने विभाग द्वारा संचालित पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केन्द्र, सखी वन स्टाप सेन्टर, महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र आदि योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। काउन्सलर महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र उमा जैमिनी ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन व जिला एवं ब्लॉक स्तर पर संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र पर घरेलू हिंसा से पीडित महिलाओं, बालिकाओं को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया एवं वन स्टॉप सेन्टर की केन्द्र प्रशासक सृजना चौधरी ने सेन्टर पर आने वाली पीडित महिलाओं को एक छत के नीचे दी जाने वाली 5 सुविधाएँ (परामर्श, मेडीकल, पुलिस सहायता, आश्रय एवं विधिक सहायता) के बारे में जानकारी प्रदान की। 

उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास सिकरा राम चोयल ने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिला अग्रणी प्रबंधक प्रशान्त कुमार ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण से संबंधित बैंक की स्कीम्स के बारे में जानकारी प्रदान की। सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता के रामरतन ने पालनहार, नारी निकेतन एवं दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सी.एम. गुप्ता ने ऋण प्रदान करने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी। 
कार्यशाला का संचालन सुरेन्द्र कुमार, एस के शिक्षण एवं सामाजिक विकास संस्थान के द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिशा फाउन्डेशन से शालू हेम्ब्रोन, सीडीपीओं नदबई महेन्द्र प्रताप सिंह, में एनजीओ प्रतिनिधि, वन स्टॉप सेन्टर, एमएसएसके, पीएसएसके के केन्द्र प्रबन्धक, काउन्सलर, कार्यकर्ता, मीडियाकर्मी, श्रम विभाग, जिला उद्योग विभाग, सामाजिक एवं न्याय अधिकरिता विभाग के अधिकारी एवं प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है