बाघोली में नंदी बस स्टैंड पर यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सी की भेंट

उदयपुरवाटी/ बाघोली (सुमेर सिंह राव) गांव के नदी बस स्टैंड पर सोमवार को ढाणी बाकली के बंशीधर की स्मृति में उनके पुत्र कैलाश, सुभाष, विक्रम द्वारा कुर्सीया भेंट की गई। समाज सेवी बीएल सैनी ने इस कार्य को सराहनीय बताया और कहा कि बस स्टैंड पर कुर्सीया भेंट करने पर यात्रियों को बैठने की सुविधा मिलेगी। वहीं शीतला माता मंदिर के पास एक कुर्सी भेद की। इस दौरान प्रभात सैनी, मोहनलाल सैनी, मोहर सिंह, रामेश्वर लाल, चेतराम जाट सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।






