माली समाज ने किया केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत का स्वागत

भीलवाड़ा ( राजकुमार गोयल) राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के पहली बार बिजयनगर आने पर माली समाज द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया।
माली महासभा के जिला अध्यक्ष भैरूलाल माली ने बताया कि केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के बिजयनगर पहुंचने पर माली महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाललाल माली व बिजयनगर माली सैनी युवा संगठन के अध्यक्ष संजय महावर के नेतृत्व में माली समाज के सैकड़ों लोगों द्वारा उनका माला पहना व पगड़ी बंधवाकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया। गहलोत यहां पर बहुचर्चित ब्लैकमेल काण्ड के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने पहले पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सम्पूर्ण घटना का विवरण लिया। तत्पश्चात् 27 मील चौराहा तेजस्वीनी होटल में माली समाज द्वारा आयोजित समारोह में पहुंचे।
इस अवसर पर गहलोत ने माली समाज के लोगों से मुलाकत कर समाज की गतिविधियों के बारे में चर्चा की। साथ ही समाज की राजनीतिक सक्रियता की जानकारी लेते हुए कहा कि माली समाज को राजनीति में भी सक्रिय रहकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर माली सैनी महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री से राजनीतिक व संगठन में भागीदारी की मांग की। इस अवसर पर स्थानीय विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत, एससी मौर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ओम जेदिया, बिजयनगर माली समाज के अध्यक्ष मंगलप्रसाद चौहान, कमलेश महावर, माली सेना के अध्यक्ष मुकेश सैनी, लक्ष्मण सरिवाल सहित सैकड़ों समाजजन उपस्थित थे।






