आबूरोड पंचायत समिति में दिव्यांगों के लिए प्रमाण पत्र हेतु शिविर 04 मार्च को

दिव्यांगजानों के ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे, विशेषज्ञ चिकित्सकीय टीम रहेगी मौजूद

Mar 3, 2025 - 19:47
 0
आबूरोड पंचायत समिति में दिव्यांगों के लिए प्रमाण पत्र हेतु शिविर 04 मार्च को

 सिरोही (रमेश सुथार)  राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर सिरोही ने जिला प्रशासन,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,सामाजिक न्याय विभाग , पंचायत राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग इत्यादि के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग ऑनलाइन प्रमाण पत्र के लिए शिविरो के आयोजन हेतु आदेश जारी किए है। उक्त शिविर जिले के सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर दिनांक वाइज शिविर आयोजित किये जा रहे है। 

सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि दिनांक 04 मार्च को पंचायत समिति, आबूरोड मुख्यालय पर दिव्यांगों के लिए प्रमाण पत्र हेतु शिविर आयोजित किया जायेगा ।

सीएमएचओ ने बताया कि उक्त शिविरो में विशेषज्ञ चिकित्सकीय टीम यथा अस्थि रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे तथा नियमानुसार प्रमाण पत्र जारी करेंगे 

शिविरों में स्वावलंबन पोर्टल के माध्यम से दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु रजिस्ट्रेशन किया जाएगा उसके लिए प्रत्येक शिविर में दो ई मित्र अपनी सेवाए देंगे ।
शिविरों में जिन दिव्यांगजनो के पूर्व में ऑफ़लाइन प्रमाण-पत्र बने हुए है उन्हें ऑनलाइन किया जाएगा। वहीं ऐसे दिव्यांगजन जिसके पास दिव्यांग प्रमाण-पत्र नहीं है उन्हें संबंधित चिकित्सक से प्रमाण पत्र नियमानुसार जारी कर शिविर में ही ई-मित्र पर पंजीयन कराया जाएगा ।

सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि 11 मार्च को पंचायत समिति शिवगंज में भी सवेरे 11 बजे से शाम 4 बजे तक उक्त शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में दिव्यांगजनों को अपना आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार का फोटो एवं ऑफलाइन दिव्यांग प्रमाण-पत्र यदि पूर्व में जारी किया है तो साथ लेकर आना होगा। सिरोही जिले का कोई भी दिव्यांग किसी भी शिविर में जाकर लाभ ले सकता है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है