चिरूनी गांव से पद यात्रियों का खाटू श्याम के लिए जत्था रवाना

सोडावास(देवराज मीणा ) श्री ठाकुर जी मंदिर चिरूनी से श्याम भक्त पद यात्रियों का जत्था खाटू श्याम के लिए मंगलवार को प्रातः 8:15 बजे हिंदू विधि विधान पूजा अर्चना कर चिरूनी सरपंच मूलचंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पदयात्रा मुख्य गांव रास्ते होते हुए बस स्टैंड होकर निकली। श्याम बाबा के जयकारों के साथ चिरूनी गाँव गुंजनमान रहा। पदयात्रा में सोनू खेमचंद शर्मा, मुकेश मीना, महेश दिल्ली पुलिस, सुवालाल मीणा, कैलाश मीणा,रामजीलाल जाट, रमेश जाट, कमेल मीणा, छाजुराम मीणा, घनश्याम बिड़ला, नरेंद्र जाट, मनोज शर्मा, विक्रम जाट, रिंकू मीणा, बालकिशन जोशी, थावर जाट सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों के अनुसार श्री श्याम दीवानी मित्र मंडल की यह दसवीं खाटू श्याम के लिए पदयात्रा है।






