भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव को लेकर बाइक रैली का हुआ आयोजन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव को लेकर विशाल बाइक रैली का आयोजन मंगलवार को प्रातः मालाखेड़ा रोड बावड़ी से प्रारंभ हुई । बाइक रैली कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए मेंन बाजार वसुंधरा ग्राउंड जालूकी रोड होते हुए परशुराम धर्मशाला पहुंची।
समाज के अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर दिक्षित कमल शर्मा मंत्री ने बयान में बताया की बाइक रैली का समापन परशुराम धर्मशाला में होने के पश्चात ब्राह्मण समाज के सभी महिला पुरुष बच्चों द्वारा सामूहिक आरती एवं पूजा भगवान परशुराम की पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा से की गई । बताया कि आगामी भगवान श्री परशुराम की शोभा यात्रा झांकी सहित 11 मई को निकाली जाएगी।






