जनसुविधाओं के लिए उपमुख्यमंत्री को करवाया अवगत

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को झुंझुनू के एकदिवसीय दौरे पर थी इस दौरान उदयपुरवाटी में भाजपा नेता विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा के उदयपुरवाटी स्थिति इंद्रपुरा रिसॉर्ट में स्वागत कार्यक्रम के दौरान उदयपुरवाटी बजरंग दल संयोजक सुशील सैनी ने अपनी लेटरपेड पर लिखित में बरसाती दिनों में कस्बे में घूमचक्कर से लेकर चुंगी नंबर तीन तक भरने वाले गंदे पानी की निकासी, नगरपालिका के वार्ड नंबर 16 में कृष्णा होटल के पीछे से लेकर बस स्टैंड होते हुए झुंझुनू रोड पर स्थिति पुलिया तक सड़क व नालों के निर्माण हेतु, सरकारी अस्पताल में निर्मित ट्रॉमा सेंटर में मशीनरी व डॉक्टर्स को लगाकर सीएचसी के ट्रॉमा सेंटर को चालू करवाने, नगर पालिका में आतंक फैलाने वाले बंदरों को पकड़वाने, गत दिनों उदयपुरवाटी से शाकंभरी रोड की गई घोषणा का निर्माण चालू करवाने सहित कस्बे से जुड़ी कई समस्याओं के बारे में अवगत करवाया उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जनहित में विकास कार्यों को जल्द पूर्ण करवाने का आश्वास दिया l






