गगवाना ग्राम स्तरीय में हुआ जनसुनवाई का आयोजन जिला कलक्टर ने आमजन की परिवेदनाओं का किया निराकरण
जनसुनवाई में लगभग 20 से अधिक परिवेदनाएं हुई प्राप्त

भरतपुर, (6 मार्च/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) आमजन की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए शुरू हुई त्रि-स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरुवार को गगवाना में ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ। इसमें जिला कलक्टर डॉ अमित यादव ने आमजन की समस्याएं सुनी और कई समस्याओं का हाथों हाथ ही समाधान कर राहत दी। ग्राम पंचायत में जनसुनवाई के दौरान लगभग 20 से अधिक समस्याएं प्राप्त हुई।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने पेयजल समस्या निस्तारण करने के लिए गाँव चैनपुरा में स्थित आरओ प्लांट ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने गाँव गगवाना से सहना एवं चैनपुरा से मामटोली सड़कों के लिए दुरस्त करवाने के निर्देश दिए। साथ ही चैनपुरा गांव में सार्वजनिक कुआं से अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए। उन्होंने आम रास्तों से गंदे पानी की निकासी करवाने के संदर्भ में ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंनें नगला मिर्चुआ की पानी की टंकी संबंधी प्रकरण के निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही नालियों की साफ-सफाई समय पर की जाए।
जन सुनवाई के दौरान पेयजल समस्या, मुआवजा राशि का भुगतान, निराश्रित पशुओं के लिए गगवाना में गौशाला बनवाने, गाँव बसैयाकलां उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गगवाना में परीक्षा बोर्ड सेंटर स्थापित करवाने, रास्ते संबंधी प्रकरणों, अतिक्रमण हटाने, राजस्व रिकॉर्ड में नाम संशोधन, सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने संबंधी समस्याएं आमजन ने जिला कलेक्टर को बताई। इनमें कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा अन्य के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र समाधान कर राहत देने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान नदबई उपखण्ड अधिकारी गंगाधर मीना, तहसीलदार कैलाश गौतम, विकास अधिकारी सौदान सिंह, गगवाना सरपंच हरस्वरूप शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।






