गुरलाँ ग्राम पंचायत को नवसृजित पंचायत समिति बनाने के लिए जिला कलेक्टर, पंचायत राज मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Mar 17, 2025 - 18:19
 0
गुरलाँ ग्राम पंचायत को नवसृजित पंचायत समिति बनाने के लिए जिला कलेक्टर, पंचायत राज मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

गुरला: (बद्रीलाल माली) भीलवाड़ा  जिला कलेक्टर,पंचायत राज मंत्री, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती प्रतिभा देवठिया को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें गुरलाँ ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बनाने के लिए राज्य में ग्राम पंचायत एवं पंचायत समितियों के पुर्नगठन को लेकर गठित मंत्री मण्डलीय समिति के सदस्यों एवम् मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भेज कर नवसृजित पंचायत समिति बनाने की मांग की

सुवाणा पंचायत समिति के नगर निगम में सम्मिलित होने पर गुरलाँ ग्राम पंचायत को पंचायत समिति बनाए,  भीलवाडा की सुवाणा पंचायत समिति के पैराफेरी के ग्राम पंचायतो के नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के बाद गुरलाँ को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियो ने कलेक्टर, पंचायत राज मंत्री,  मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पंचायत समिति बनाने की मांग की है। विकास के क्षेत्रीय सन्तुलन के लिए गुरलाँ को पंचायत समिति बनाए

 राज्य सरकार से पंचायतो के 20 जनवरी से हो रहे पुर्नगठन में गुरलाँ कस्बे में बुनियादी सुविधाओं के अभाव के साथ ही गुरलाँ को पंचायत समिति बनाने की मांग करते हुए भेजे ज्ञापन में आग्रह किया कि गुरलाँ कस्बा पंचायत समिति उप तहसील एवम् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसी बुनियादी सुविधाओं का अधिकार रखता है लेकिन वर्षो से लम्बित मांग को नजर अन्दाज किया जाता रहा है। काफी वर्षो तक गुरलाँ में पुलिस चौकी थी जो वर्षों पहले यहाँ से हट कर कारोई में थाना बन गया गुरलाँ में पुलिस चौकी की सुविधा खत्म हो गई की । लेकिन वर्तमान में हमीरगढ को पंचायत समिति बनाने की प्रक्रिया चल रही है जो कि हमीरगढ वर्तमान में नगर पालिका उपखण्ड कार्यालय है हमीरगढ,कारोई में तहसील कार्यालय एवम् पुलिस थाना होकर सारी बुनियादी सुविधाओं से युक्त है। लेकिन गुरलाँ कस्बा पंचायत समिति का क्षेत्रीय संतुलन के साथ ही अधिकार रखता है। 

संघर्ष समिति का गठन करगे

इसको लेकर संघर्ष समिति का गठन भी किया जाएगा  साथ ही पंचायत समिति बनाने के लिए राज्य सरकार व इसके लिए गठित मंत्री मंडलीय उप समिति को पत्र भेजेगी 

गुरलाँ ग्राम पंचायत अन्य ग्राम पंचायत के रोड कनेक्टिविटी, मध्य में स्थित होने से सीधा सम्पर्क
गुरलाँ ग्राम पंचायत हाईवे 758  पर स्थित है साथ ही सभी ग्राम पंचायत मध्य में स्थित है व रोड कनेक्टिविटी अच्छी है
वहीं क्षेत्र के 30 से 35 किलोमीटर के मध्य 25 ग्राम पंचायत मौजूद है जिसमें  ग्राम पंचायत की मांग एवं प्रशासनिक दृष्टि से 25 ग्राम पंचायतो के क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए नवसृजित पंचायत समिति के तौर पर गुरलाँ को बनाया जाए, सत्यनारायण सेन, सत्यनारायण शर्मा, नरपत सिंह ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन की प्रतियां सौपी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है