जिला कलैक्टर के आदेशों की खुली धज्जियां माचाड़ी चौक में भारी गंदगी का आलम

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते हुए कस्बे के माचाड़ी चौक में स्थित पवित्र होली दहन स्थल पर लंबे समय से नालियों की सफाई नहीं होने के साथ गंदगी के ढेर जमा होने से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तथा राज्य सरकार और जिला कलैक्टर के सफाई करने के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर इस गंदगी भरे वातावरण से वातावरण दुर्गंध मय बना हुआ है। मौहल्ले के वाशिंदों और आमजन ने प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन से सफाई व्यवस्था दुरूस्त कर निजात दिलाने की मांग की है।






