सशस्त्र सीमा बल स्वान प्रशिक्षण एवं प्रजनन केंद्र डेरा के अंतर्गत केंद्र को 3000 पौधे लगाने का लक्ष्य
माचाड़ी (अलवर)
रैणी उपखंड क्षेत्र के डेरा में सशस्त्र सीमा बल,श्वान प्रशिक्षण एवं प्रजनन केंद्र, डेरा अलवर (राजस्थान) मे वृक्षारोपण अभियान-2024 के अंतर्गत केंद्र को 3000 पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था,जिसमे 1081 पौधे का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है।और प्रतिदिन 100 पौधे लगाये जा रहे हैं| बृहद वृक्षारोपण अभियान-2024 को सफल बनाने मे उपस्थित अधिकारियो मे डॉ.देबाशीश त्रिपाठी कमांडेंट(प.चि.),डॉ. विचार नेमा, द्वितीय कमान अधिकारी(प.चि.), डॉ.ललित देओरी,द्वितीय कमान अधिकारी(प.चि.) एवं अधीनस्थ अधिकारीयो,बलकार्मिको एवं प्रशिक्षुओ द्वारा आम,नींबू,पीपल, नीम,करंज,जामुन,आंबला,केशियाश्यामा,अमलताश,शीशम,बोगनबेल, पापड़,शहतूस आदि पौधों का रोपण प्रतिदिन किया जा रहा है|