केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के दिवंगत पिता को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) क्षेत्र के भाजपा मण्डल बिचगावा के भाजपाई मण्डल प्रतिनिधि रामसिंह दिनकर के नेतृत्व में अलवर सांसद व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के निजी निवास पर पहुचे ओर उनके पिता श्री की तीये की बैठक में शामिल होकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। ईश्वर से प्रार्थना की दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे मोक्ष की प्राप्ति होने की कामना की। इस दौरान मण्डल प्रतिनिधि रामसिंह दिनकर, रामवीर चौधरी, रामजीलाल जाट, किशन लाल, हितेंद्र जाट, मटरुद्दीन, कमल खान सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।






