खाटू श्यामजी के लिए चतुर्थ यात्रा बिचगांव से हुई रवाना

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन ) क्षेत्र के श्याम सखा मण्डल बिचगांवा-बसेड़ी के तत्वावधान में मंगलवार को अलसुबह खाटू श्याम बाबा के लिए चतुर्थ यात्रा रवाना हुई।
श्याम सखा मण्डल सदस्य उमाशंकर जांगिड़ ने बताया कि यात्रा को मण्डल सदस्य रामनिवास चौधरी, विनोद कुमार चौधरी, उमाशंकर जांगिड़, अजीत शर्मा, नरोत्तम शर्मा, गोविंद पूनिया, राजेश खन्ना, लक्ष्मणराम जाट, दीपचंद मीणा, शिवराम, जयराम जाट, मदनलाल प्रजापत, कमल सिंह, वीरसिंह, राजेश खन्ना ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरतलब है कि यात्रा में 111 श्याम भक्त रवाना हुए। खाटू श्याम पहुंचने के बाद सभी भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन किए। बाद में भंडारे का आयोजन किया। जिसमें श्याम भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान जयराम, ताराचंद, प्रकाश जगदीश सैनी संतोष चौधरी भीमसिंह, भगवान सिंह, नरोतम आदि मौजूद रहे।






