रामगढ़ कस्बे में धूमधाम से मनाया बांसोडा, शीतला माता मंदिर पर सुबह से ही लगी महिलाओं की भीड़

अलवर (अमित भारद्वाज) रामगढ़ कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में वार गुरुवार को बांसोड़ा पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया रामगढ़ कस्बे के शेड मोहल्ला स्थित शीतला माता मंदिर पर शुक्रवार की रात्रि माता का जागरण आयोजित हुआ जिसमें सुंदर-सुंदर भजनों का गुणगान किया गया प्रजापति समाज के लोगों के द्वारा जागरण की व्यवस्था की गई गुरुवार की सुबह करीब 4:00 बजे से ही शीतला माता मंदिर पर महिलाओं आना जाना शुरू हो गया यह दौर करीब 11:00 बजे तक चला महिलाओं ने शीतला माता की पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख शांति की कामना के लिए प्रार्थना कि इस मौके पर शीतला मातामंदिर विकास समिति के रामानंद बाबूलाल प्रजापत पन्नीलाल प्रजापति ईश्वर सिंह प्रजापति बंटी प्रजापति दीपक प्रजापति मनीष प्रजापति सेठु प्रजापति इत्यादि सेवादार मौजूद थे






