ठाकुर जी के मन्दिर में महिलाओं द्वारा फागोउत्सव मनाया रंग लगाकर फूलों की होली खेली

गुरला (बद्रीलाल माली) रंगों के त्योहार रंगपंचमी पर गुरलाँ के लक्ष्मीनाथ मन्दिर ( बड़े मन्दिर) पर विभिन्न समाजों, मंडलों द्वारा फाग उत्सव मनाया । वार्ड 5 में लक्ष्मीनाथ मंदिर में बुधवार शाम को महिलाओं ने भजनों के साथ फाग महोत्सव मनाया। ठाकुर जी के सामने भजन कीर्तन के साथ ही गुलाल लगा कर फुलों की होली खेली मीरा सेन ने बताया श्याम कीर्तन भक्त मंडली द्वारा ठाकुर जी एवं बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी गई। देर रात तक चली भजन संध्या में महिलाओं ने भजनों पर जमकर थिरके। महिलाओं ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर फाग उत्सव मनाया। इस दौरान वन्दना दाधीच, सीमा दाधीच,रेखासेन ,मधु, सेन,सीमा,त्रिपाठी,उषा,पायल कोशल्या मेंना सुवालका,अन्य महिलाएं उपस्थित थी।






