4 करोड़ की लागत से सोलर प्लांट का शुभारंभ, ग्रिड को मिलेगी सस्ती बिजली

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) प्रधानमंत्री कुसुम योजना कंर्पोनेंट "ए" के तहत धरसौनी -बाई रोड पर 4 करोड़ की लागत से तैयार एक मेगावाट के निजी सोलर प्लांट का शुभारंभ किया गया।
इस प्लांट से ग्रिड को सस्ती दर पर बिजली मिलेगी ।विद्युत निगम के अधिशाषी अभियंता भरतपुर मोरध्वज शर्मा, अधिशाषी अभियंता हरदेव कुलदीप वैर, सहायक अभियंता छौंकरवाड़ा नरोत्तम शर्मा, उदल सिंह आमौली एवं प्लांट के मालिक पूरन सिंह और विष्णु चौधरी इस मौके पर उपस्थित थे। प्लांट के मालिक पूरन सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। अधिशाषी अभियंता भरतपुर मोरध्वज शर्मा ने बताया कि इस 1 मेगा वाट सोलर प्लांट से प्रतिदिन ग्रिड को 7000 यूनिट बिजली 3.14 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से मिलेगी।
बिजली सब स्टेशन धरसौनी पर अब सोलर से विद्युत आपूर्ति होने से क्षेत्र के किसानों को फायदा मिलेगा। निजी सोलर प्लांट से बिजली मिलने पर गर्मियों में कटौती से राहत मिलेगी। अधिशाषी अभियंता हरदेव कुलदीप ने बताया कि धरसौनी सब स्टेशन से निकल रहे 9 फील्डरों पर जुड़े हुए लगभग 3000 उपभोक्ताओं को विशेषतः 650 कृषि उपभोक्ताओं को इस सोलर प्लांट के कारण ब्लांक सप्लाई में फायदा मिलेगा।इस प्रकार भरतपुर संभाग में 1 मेगावाट का दूसरा निजी सोलर प्लांट स्थापित किया गया है।






