पचलंगी में महाकवरी मातेश्वरी शक्ति धाम पर अमावस्या की ज्योत

उदयपपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में पहाड़ी पर स्थित महाकवरी मातेश्वरी शक्ति धाम पर अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने माता की ज्योत ली और मंदिर परिसर में धोक लगाकर मन्नत मांगी l मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश के सानिध्य में पूजा अर्चना करवाई गई l इस दौरान राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर परिसर में आने वाले हर एक श्रद्धालु की मां हर इच्छा पूर्ण करती है l इस दौरान समाजसेवी लक्ष्मण सिंह कुड़ी, फूलचंद, ओम प्रकाश यादव, मदनलाल भावरिया सहित कई लोग मौजूद रहे l






