झडाया में आयोजित होने वाले मेले को लेकर भगेगा में हुआ पोस्टर का विमोचन, रामनवमी पर होगा विशाल मेले का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव के पास स्थित झडाया बजरंग धाम आश्रम पर रामनवमी के अवसर पर 6 अप्रैल को आयोजित होने वाले विशाल मेले को लेकर इन दोनों तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l मेला कमेटी संयोजक मदनलाल भावरिया एवं मेला कमेटी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद यादव ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि मेले की तैयारी को ध्यान में रखते हुए भगेगा गोपाल दास जी महाराज के धाम पर महंत श्री श्री 108 श्री तुलसीदास जी महाराज के सानिध्य में पोस्टर का विमोचन किया गया l इस दौरान मेला कमेटी संयोजक भावरिया ने बताया कि रामनवमी पर आयोजित होने वाले मेले को लेकर तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही है पोस्टर विमोचन के बाद घर-घर लोगों को पीले चावल बाटकर मेले में आने के लिए आमंत्रित किया जाएगा l भगेगा गोपाल दास जी महाराज के आश्रम पर महंत श्री श्री108 श्री तुलसीदास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया की झडाया बजरंग धाम आश्रम एवं भगेगा आश्रम का बहुत पुराना रिश्ता रहा है l मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम ,भजन संध्या एवं कुश्ती दंगल का भी आयोजन होगा l झडाया बालाजी धाम आश्रम पर आयोजित होने वाले मेले को लेकर मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है l इस दौरान भगवान सहाय पीटीआई, महेंद्र सिंह तेतरवाल, मेला कमेटी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद यादव ,रमेश सैनी , भवानी सिंह कुड़ी ,लक्ष्मण सिंह कुड़ी सहित कई लोग मौजूद रहे l






