नव वर्ष महोत्सव के अंतर्गत गणगौर प्रतियोगिता धूमधाम से संपन्न

Mar 29, 2025 - 19:46
Mar 29, 2025 - 19:46
 0
नव वर्ष  महोत्सव के अंतर्गत गणगौर प्रतियोगिता धूमधाम से संपन्न

भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) नवसंवत्सर महोत्सव समिति के तत्त्वावधान मे केसरी सिंह बारहठ नगर क्रमांक 4 द्वारा गणगौर महोत्सव का आयोजन रखा गया | आयोजन संयोजिका कीर्ति सोलंकी ने बताया कि नववर्ष कार्यक्रम की इस साप्ताहिक श्रृंखला में आर सी व्यास कॉलोनी स्थित श्रीनाथ पार्क में श्रीमती गणगौर, तरुणी गणगौर एवं बाल गणगौर प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि समाज सेविका चेतना जागेटिया द्वारा  तुलसी पूजन, गणगौर पूजन के साथ ही भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई| 
जागेटिया ने अपने वक्तव्य मे बताया कि हमारी गणगौर पूजन की पंरपरा बहुत प्राचीन समय से है जिसमें माताएं एवं युवतियां सोलह श्रृंगार कर माता गोरी और शिव की पूजा कर पारिवारिक सुख, समृद्धि की कामना करती है | 
आयोजन के दौरान गणगौर की भव्य सवारी निकाली गई  एवं उसके पश्चात् विभिन्न श्रेणी मे गणगौर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमे निर्णायक मण्डल पेनल जिसमे पल्लवी लढ़ा, बीनू टांक, रेखा परिहार, नैना सोनी, सुशीला पारिक, मनीषा जाजू, नीलू मालू, सुनीता जीनगर द्वारा  बाल गणगौर प्रतियोगिता में अर्शराज शक्तावत ,तरुणी गणगौर में  प्रिया राठोड़ एवं, श्रीमती गणगौर में  रेखा हुरकत क़ो प्रथम घोषित किया, वहीं गणगौर सजाओ प्रतियोगिता में  सोनल दरक प्रथम रही,  लगभग 400 महिलाओ की सहभागिता मे महिलाओ ने सोलह श्रृंगार कर घुमर नृत्य किया |
आयोजक मंडल में ओजस्विता सुखवाल, कुसुम तिवाड़ी, दीपिका विजयवर्गीय, रेखा गोखरू, कीर्ति तोमर, प्रिती, संगीता, मनाली, मीना कुमावत, तोशानी कुमावत,अनिता परिहार का सहयोग रहा ‌एवं मंच संचालन रेखा कुमावत द्वारा किया गया |

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................