आस्था हॉस्पिटल उदयपुरवाटी के तत्वाधान में 30 मार्च को चिराना में आयोजित होगा विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) चिराना कस्बे के गणेश मंदिर के सामने स्थित श्री गणेश मेडिकल स्टोर के पास आस्था चाइल्ड हॉस्पिटल उदयपुरवाटी द्वारा विशाल निःशुल्क परामर्श व जांच शिविर का आयोजन आज रविवार को होगा। इसकी जानकारी देते हुए मेडिकल के चेतन कुमावत ने बताया कि आयोजित इस शिविर में आस्था हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.अनिल कुमावत शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ एवं डॉ.सुनीता जांगिड़ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे तथा निदान के बाद आवश्यक दवाइयां भी रोगियों को निःशुल्क दी जाएगी। यह कैंप हर महीने की 30 तारीख को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक रहेगा। शिविर में बच्चे एवं महिला रोगी देखे जाएंगे तथा बच्चों में होने वाली समस्याओं की जांच भी की जाएगी।






