ग्रामीणों की सजगता से टली गो तस्करी ग्रामीणों ने एक तस्कर को दबोचा दो अन्य मौका पाकर हुऐ फरार
पकड़े गये एक तस्कर की मौजूद भीड़ ने की जमकर मरम्मत ।

मुंडावर (देवराज मीणा) खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर थानांतर्गत गांव बासनी में रविवार रात गो-तस्कर पिकअप में गौमाता को भरकर ले जा रहे थे।जब इसकी सुचना ग्रामीणों लगी तो ग्रामीणों ने तेज रफ्तार गाड़ी पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन गौ तस्करों ने ग्रामीणों पर पथराव कर दिया।लेकिन ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए गौतस्करों का लगातार पीछा कर एक गौ तस्कर को दबौच लिया।अन्य दो गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पिकअप में बेरहमी से बांधकर भरे थे तीन गौवंश।सुचना पर मौके पर पहुंची मुंडावर पुलिस, वहीं मौके पर पहुंचे मुंडावर थाना पुलिस के एएसआई राजवीर सिंह ने मीडिया को कोई भी जानकारी देने से साफ मना कर दिया।
क्या कहना है ग्राम बासनी सरपंच अप्पेराम गुर्जर
मौके पर पहुंचे बासनी सरपंच अप्पेराम गुर्जर ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि कुछ गो तस्कर पिकअप गाड़ी में गो तस्करी करके ले जा रहे थे जिनको गौ रक्षक दल व ग्रामीणों के सहयोग से बासनी में एक तस्कर के साथ पकड़ लिया गया है व दो साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए हैं।
जिसकी सूचना मुंडावर थाना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा एक तस्कर को व गायों से भरी पिकअप गाड़ी को मुंडावर थाना में ले जाया गया।
क्या कहना है ग्रामवासियों का
ग्राम के ही टिंकू सांखला ने बताया कि गौ तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है आए दिन गौ माता की हत्या की जा रही है लेकिन पुलिस प्रशासन चुस्त है ग्रामीणों की मदद से हमने आज गौ तस्कर को पकड़कर मुंडावर पुलिस के हवाले कर दिया है साथ ही गायों से भरी पिकअप को भी मुंडावर थाना पुलिस के सौंप दिया है।देखते हैं आगे पुलिस की क्या कार्यवाही रहेगी ।






