ग्रह कलेश के चलते 28 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर दी अपनी जान परिजनों का आरोप ससुराल पक्ष है आरोपी

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर के एन ई बी थाना अंतर्गत 60 फीट रोड शिव कॉलोनी में विवाहिता निशा सैनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मौत को लेकर पीहर पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए मृतक निशा सैनी के भाई उमेश ने बताया काफी दिनों से दौरानी और जेठानी का झगड़ा चल रहा था। उन्होंने उस समय नजरअंदाज कर दिया कि घर का झगड़ा है जल्दी खत्म हो जाएगा लेकिन यह नहीं पता था कि यहां तक बात पहुंच जाएगी।
जिसमें हमारी बेटी की मौत हो जाएगी उन्होंने बताया कुछ समय पहले कोमल ने निशा सैनी को तकिया लगाकर जान से मारने की कोशिश भी की थी ऐसा उन्होंने आरोप लगाया है। लेकिन उसे समय वह लोग कामयाब नहीं हो पाए निशा सैनी अपने कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली पीहर पक्ष ने कहा इन्होंने हत्या कर ही मेरी बहन को पंखे से लटकाया है। वही ससुराल पक्ष से मृतका के ससुर का कहना है कि ऐसी कोई भी बात नहीं है अगर एक घर में रहेंगे छोटी-मोटी लड़ाई होती रहेगी लेकिन हमने ऐसा कुछ भी नहीं किया जो वह लोग हम पर आरोप लगा रहे हैं। मृतका के भाई ने एक आरोप और लगाया कि जब एक निजी अस्पताल में निशा को मृत घोषित कर दिया था तभी उसके ससुराल पक्ष वाले उसको घर लेकर जा रहे थे तभी उसके भाई ने मन्नाका रोड पर उनकी गाड़ी रुकवा कर विरोध किया तभी उसके भाई के हाथ पैर भी बांध दिए जाने का आरोप लगाया है इस मामले में ससुराल पक्ष से सुंदर का कहना था कि ऐसा कोई भी मामला नहीं हुआ जब डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया उसके बाद हम इसको अपने घर पर लेकर जा रहे थे। पुलिस ने मृतक महिला के शव काम पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच रही है।






