आधे-अधूरे फैरोकवर के चलते वाहन चालकों सहित राहगीर परेशान

Nov 22, 2020 - 12:05
 0
आधे-अधूरे फैरोकवर के चलते वाहन चालकों सहित राहगीर परेशान

डीग भरतपुर

डीग -21 नबम्बर  डीग उप खंड के कस्बा जनूथर के त्रिपोलिया बाजार में दाँतलौठी गाँव की ओर जाने वाले सीसी सडक मार्ग पर आधे फैरोकवर(लोहे के जाल)से वाहन चालकों सहित आमराहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है।क्षतिग्रस्त फैरोकवर से दुपहिया-चौपहिया वाहन चालक आये दिन चोटिल हो रहे हैं तो वहीं नाली में वाहनों के फंसने से कस्बा में घंटों जाम की समस्या बनी रहती है जिससे दुकानदार एवं पैदल राहगीरों सहित ग्राहकों को खासी परेशानी उठानी पड रही है।वाहनों के फंसने से बनी जाम की समस्या के चलते लोगों में आपसी कहासुनी सहित एक दूजे में तकरार अमूमनतौर पर देखी जा सकती है।शनिवार को समस्या उस समय और विकट हो गई जब एक कार नाली में फंस गई जिसे निकालने में चालक के पसीने छूट गये।वहाँ मौंजूद लोगों की मदद से कडी मशक्कत के बाद कार  को नाली से बाहर निकाला जा सका।इसी दौरान कस्बा में घंटों वाहनों की लंबी कतार लग गई।वाहन चालक भी आपस में उलझते झगडा करने पर उतारु हो गये।इस समय किसानों की खाद बीज की खरीददारी के साथ शादी समारोहों के चलते कस्बा में पैदल राहगीरों की काफी आवाजाही बनी हुई है।नाली ढकने की खातिर अधूरे लोहे के जाल से गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं है।फैरोकवर टूटने से कुछ वाहन चालकों को तो डीग सडक मार्ग बाया नगर वायपास से गुजरने पर मजबूर होना पड रहा है जहां उन्हें काफी दूरी तय करनी पड रही है।यह लोहे का जाल कई माह से टूटा हुआ है मगर अभी तक नहीं बदला जा सका।

पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................