पानी की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुची उपखंड अधिकारी कार्यालय, उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन, डेढ़ माह से नहीं मिल रहा मोहल्ले वासियों को पानी

Jul 7, 2020 - 21:45
 0
पानी की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुची उपखंड अधिकारी कार्यालय, उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन,  डेढ़ माह से नहीं मिल रहा मोहल्ले वासियों को पानी

कामाँ,भरतपुर
कामाँ - भरतपुर जिले के कामा कस्बे के गया कुंड  मोहल्ला में करीब डेढ़ माह से पानी सप्लाई नहीं होने को लेकर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पैदल मार्च करती हुई पहुंची उपखंड अधिकारी कार्यालय। जहां पर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन दिया । ज्ञापन देते समय महिलाओं ने उपखंड अधिकारी के सामने अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि करीब डेढ़ माह से पानी सप्लाई नहीं होने के कारण उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है करीब 3 किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए महिलाएं मजबूर हो रही हैं 
पूरा दिन पानी लाने के चक्कर में निकल जाता है और कई बार तो इन महिलाओं के साथ फिसलने व गिरने जैसी घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं। जबकि कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे।  डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी अभी तक जलदाय विभाग के अधिकारियों ने पानी सप्लाई को लेकर कोई खास कदम नहीं उठाया है।  महिलाओं का कहना है कि यदि समय रहते पानी सप्लाई की समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो कस्बे की महिलाएं धरना प्रदर्शन व पानी के लिए आंदोलन करने को उतारु  हो जाएंगी जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। 

  • संवाददाता हरिओम मीना की विशेष रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow