ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भरतपुर में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी तथा मिठाई बांटकर खुशी का किया इजहार

May 8, 2025 - 19:34
 0
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भरतपुर में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी तथा मिठाई बांटकर खुशी का किया इजहार

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) पहलगांव में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा भारतीय नागरिकों की नृशंस हत्या के एवज भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकवादी ठिकानों को एयर स्ट्राइक कर ध्वस्त कर दिया। सेना द्वारा लिए गए बदले की खुषी में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय भरतपुर में कार्यकर्ताओं ने आतिषबाजी तथा मिठाई बांटकर खुशी का जबरदस्त इजहार किया। भारतीय सेना जिन्दाबाद के जयघोषों से भाजपा कार्यालय गूंज उठा तथा भाजपा कार्यकर्ताओं में अत्यधिक जोंश, उत्साह और उमंग देखने को मिली। भाजपा जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा ने अपने वक्तव्य में कहा कि कुछ दिन पहले पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमारी भारतीय नारियों का सिंदूर उजाड़ा था ।उसी की एवज में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर जवाबी कार्यवाही की। भारतीय संस्कृति में सुहागन महिलाओं के लिए सिंदूर की कीमत अमूल्य होती है। पाक आतंकवादियों ने तो हमारी महिलाओं का सिंदूर उजाड़ा था, हमारी सेना ने तो पूरे पाकिस्तान का ही सिंदूर उजाड़ दिया आगे ये भी कहा ‘भारतीय सेना ने चलाया ऑपरेषन सिंदूर और पाकिस्तान को कर दिया चकनाचूर।‘ 

प्रदेष प्रवक्ता षैलेश कौशिक ने कहा कि पाकिस्तानी दहशतगर्दी ने हिन्दुस्तान की सरजमीं पर भारतीय महिलाओं के सामने उनके सुहाग को उजाड़ा था, ठीक उसी प्रकार भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को उजाड़कर एहसास करा दिया है कि आप दूर से वार करोगे तो हम घर में घुसकर मारेंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उत्तम कार्यशैली का बखान करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया है और पाकिस्तान ने हमेशा मुह की खाई है। पूर्व मंत्री गिरधारी तिवारी ने कहा कि पाक ने नापाक इरादों से भारत के नागरिकों की जो हत्या की थी उसके एवज में आज भारतीय सेना ने ऑपरेषन सिंदूर चलाकर बदला ले लिया है। भारतीय सेना के साहसिक कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने कृत्यों से बाज आए अन्यथा इसी प्रकार हम मुहतोड़ जवाब देंगे। ‘आंख उठाई तो आंख फोड़ देंगे, सिर उठाया तो सिर काट देंगे, खून का बदला खून से लेंगे, ईंट का जवाब पत्थर से देंगे‘। पूर्व मंत्री भानुप्रताप राजावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि पाक आतंकियों ने धर्म पूछकर हिन्दुस्तानियों की जो हत्या की उसकी कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं। तथा भारतीय सेना ने जो जवाबी कार्यवाही की है उससे पूरे देश में खुशी का माहौल है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तानियों को सिंदूर की औकात बता दी है।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सतेन्द्र गोयल, मनोज भारद्वाज, पूर्व जिला उपाध्यक्ष गिरधारी गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष राजू कटारा, भगवानदास षर्मा, प्रेमपाल सिंह, रूपेन्द्र जघीना, अनिल अनाह, संजीव शर्मा, धमेन्द्र जाटव, अनामिका सिंह, चिरौंजा, दिनेश भातरा, मोहन रारह, डॉ. वीरेन्द्र पचौरी, वीरेन्द्र गुर्जर, चन्द्रवीर, अनुराग तमरौली, मनीष पहलवान, पंकज शर्मा, राकेष वर्मा, जीतू पहलवान, दुश्यन्त सिंह, हरिमोहन शर्मा, चन्दा पण्डा, उत्तम शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................