इन्दिरा रसोई (अन्नपूर्णा) गढीसवाईराम के कार्मिको का भुगतान नही होने के कारण 01 जनवरी से बन्द
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गढ़ीसवाईराम कस्बे मे तथा पिनान कस्बे की इन्दिरा रसोई (अन्नपूर्णा) 01 जनवरी से बन्द पड़ी हुई है।
मिडिया को गढ़ीसवाईराम मे इन्दिरा रसोई संचालनकर्ता ललिता देवी ने बताया है कि हमारा भुगतान सितम्बर 2023 से अब तक का भुगतान नही हुआ है इसलिए अब हम और ज्यादा उधार लेकर इन्दिरा रसोई संचालित नही कर सकती है क्योंकि हमने सितम्बर , अक्टूबर , नवम्बर और दिसम्बर माह का ही उधार सामान लेकर बहुत कर्जा कर लिया है इसलिए अब हम और ज्यादा कर्ज नही कर सकते है जबकि हमे आज तक भी भुगतान नही हुआ है और हमने सम्बन्धित जिम्मेदार उच्चाधिकारीगणो को भी इस सम्बन्ध मे कितनी ही बार पूर्व मे भी अवगत करा दिया है लेकिन फिर भी हमारा भुगतान नही हुआ है इसलिए हमने पिनान व गढ़ीसवाईराम इन्दिरा रसोई को तो 01 जनवरी से ही बन्द कर दिया है और जब हमे दिसम्बर 2023 तक का भुगतान कर दिया जावेगा , तब हमारे द्वारा पुन: इनको चालू कर दिया जावेगा।
मिडिया को यह सारी जानकारी गढ़ीसवाईराम इन्दिरा रसोई संचालनकर्ता ललिता देवी के द्वारा दी गई है।
इधर इस सम्बन्ध मे मिडिया द्वारा रैणी बीडीओ से बात की गई तो रैणी बीडीओ नरेन्द्र शर्मा ने बताया है कि हमने इसकी सूचना सीईओ जिला परिषद अलवर को दे दी गई और शिघ्र ही इनका भुगतान दिलाया जावेगा लेकिन उन्होने बताया कि इन्दिरा रसोई बन्द होने की हमारी जानकारी मे नही है , यह बात बताई रैणी बीडीओ नरेन्द्र शर्मा के द्वारा मिडिया को।