मातृशक्ति ने जनजागरण बाईक रैली के माध्यम से दिया सामाजिक संदेश

खैरथल (हीरालाल भूरानी)
खैरथल में आयोजित तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव के दूसरे दिन 09 अप्रैल मंगलवार शाम को मातृशक्ति द्वारा जनजागरण बाईक रैली निकली गई तथा रात्रि को प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। मंगलवार साय 5 बजे भारतीय सिंधु सभा की ओर से आयोजित मातृशक्ति जनजागरण बाईक रैली को झूलेलाल मंदिर के बाबा शीतलदास लालवानी,पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा,पूज्य सिन्धी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा,मुखी अशोक महलवानी, पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल के वरिष्ठ प्रवक्ता हीरालाल भूरानी,प्रदेश मंत्री गिरधारीलाल ज्ञानानी,संभाग प्रभारी प्रताप कटहरा, खैरथल अध्यक्ष नत्थूराम रामलानी,पार्षद सुमित रोघा, समाजसेवी सेवक लालवानी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। चेटीचण्ड महोत्सव के तहत आयोजित मातृशक्ति बाईक रैली में मौजूद सैकड़ों मातृशक्तियो ने आयोलाल झूलेलाल के उदघोषों के साथ मानव सेवा एवं सामाजिक संदेश के बेंनरो के साथ कस्बे के मुख्य मुख्य मार्गो से रैली निकालकर मानव सेवा करने एवं भगवान झूलेलाल के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया।
जिसकी सभी समाजजनों ने काफी सराहना की। रैली के दौरान पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल, संत कंवर राम धर्मार्थ ट्रस्ट खैरथल, हेमू कालाणी चौक व्यापार मण्डल , सब्जी मंडी व्यापार मण्डल, स्वामी लीलाशाह धर्मार्थ ट्रस्ट, प्रेम प्रकाश सेवा मंडल, मेंन बाजार व्यापार संगठन, 40 फुटा रोड व्यापार संगठन, पूज्य झूलेलाल सेवा मण्डल, गुरु मंगलगिरी सन्यास आश्रम के सेवादार, सिन्धी शिक्षा मित्र संघ, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व अन्य सामाजिक एवं व्यापारीक संगठनों द्वारा जनजागरण बाईक रैली का पुष्प वर्षा कर एवं प्रसाद वितरित कर भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात साय 7 बजे पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल एवं भारतीय सिंधु सभा खैरथल की ओर से आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह में अंतिम कक्षा 2023 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के कक्षा 8 से स्नातकोत्तर तक व व्यवसायिक शिक्षा जैसे एमबीबीएस, एमबीए,सीए एमसीए, एमफिल,पीएचडी, बीफार्मा,बीफार्मा,बीएड,एसटीसी, पोलिटेकनिक एवं नर्सिंग, में अंतिम वर्ष उत्तीर्ण, छात्र छात्राओं और मार्च 2023 के पश्चात् राजकीय सेवा में चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रदेश मंत्री गिरधारीलाल ज्ञानानी,नत्थूमल रामनानी सेवक लालवानी, प्रताप कटहरा, पार्षद जाजन मुलानी, विजय बच्चानी, ताराचंद आसवानी,लक्ष्मण भूरानी, हरिराम रामनी, भगवानदास दादवानी,योगेश रामानी,अजीत मंगलानी शिशुपाल रेलवानी, नीतु खजनानी, निशा बालानी, वर्षा मंघनानी मोनिका मदान,एकता केवलानी, बाबूलाल गोरवानी,करमचंद लखवानी, राजा मंगलानी,बोनी जयवानी, पीकू लालवानी, राहुल केवलानी,टीकम केवलानी,बूलचंद मनवानी, हरीश भगतानी,रामचंद्र खतनानी,प्रकाश राजपालनी, फरसराम बाबानी ने व्यवस्थाओं को बनाये रखा।






