विषाक्त दलिया सेवन से परिवार के आधे दर्जन से अधिक लोग उल्टी दस्त के हुए शिकार: जिला अस्पताल में भर्ती

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत बिचगांव गांव में विषाक्त दलिया खाने से एक ही परिवार के आठ जनों की तबीयत खराब हो गई जिन्हें अलवर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है । विचगांव गांव निवासी महिला कमलेश ने बताया कि उनके घर में दलिया बना था और सभी ने दलिया खाया। दलिया खाने के बाद उनको उल्टी दस्त की शिकायत हुई एक-एक करके परिवार के सभी लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। उन्हें तुरंत ही पहले गांव में दिखाया फिर गढ़ी सवाई राम के अस्पताल लेकर गए जहां से उन्हें अलवर राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया।
परिवार के मुरारीलाल ने बताया कि उनके चाचा के परिवार ने दलिया खाया था। उल्टी दस्त की शिकायत होने पर इनको गढ़ी गांव लेकर गए फिर वहां से सही होने पर इनको छुट्टी दे दी गई फिर सुबह फिर उनकी तबीयत खराब हुई तो वापस इनको गढ़ी लेकर गए वहां से इनको अलवर के लिए रेफर कर दिया गया। परिवार में मानसिंह ,चंद्रकला, फूल सिंह उनकी पांच लड़कियां उल्टी दस्त का शिकार हो गई दो लड़कियां स्कूल चली गई इसलिए वह उल्टी दस्त का शिकार होने से बच गई।






