5-7 साल होते ही बदल जाएगा शिक्षक का स्कूल:प्रदेश में नई तबादला नीति की तैयारी
जयपुर ,राजस्थान
प्रदेश में सरकार शिक्षकों की तबादला नीति बनाने की तैयारी है। जिसमे हरियाणा और ओडिशा की तरह शिक्षकों की तबादला नीति बनाने की तैयारी है। हरियाणा में शिक्षक 5 और ओडिशा में 7 साल में दूसरे स्कूलों के लिए ट्रांसफर हो जाते हैं। अवधि पूरी होने पर यह प्रक्रिया ऑटो अपडेट-जनरेट हो जाती है। विभाग इस नीति का प्रस्ताव जुलाई-अगस्त तक मंत्रिमंडलीय उप समिति में सामने पेश करेगा। अप्रूवल पर सरकार लागू करेगी।
शासन सचिव कृष्ण कुणाल सोमवार को दौरे पर उदयपुर आए थे। जहाँ उन्होंने प्रतिष्ठित न्यूज़ पेपर से बातचीत में उन्होंने दावा किया की नई पॉलिसी से तबादलों में पारदर्शिता रहेगी और 95 प्रतिशत शिक्षक संतुष्ट होंगे। हालांकि उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि पॉलिसी के मापदंड क्या क्या होगे और किस वर्ग के शिक्षकों को राहत मिलेगी?
शासन सचिव ने बताया कि पॉलिसी से जुड़ी प्रक्रिया 6 से 9 माह में पूरी होगी। ऐसे में संभावना है कि अगले ग्रीष्मावकाश या फिर दिवाली अवकाश के दौरान शिक्षकों को तबादला नीति की सौगात मिल जाए। बता दें, साल 2017-18 में अंतिम बार वसुंधरा राजे सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले के किए थे। फिर गहलोत सरकार ने इन पर बैन लगा दिया था।