मौसम विभाग का पूर्वानुमान: दिसंबर से फिर बदलेगा मौसम
राजस्थान में ठंड और कोहरे के साथ तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। 2 दिन बाद फिर मौसम में बदलाव होने वाला है। 29 नवंबर को सक्रिय होने वाले नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से बर्फीली हवाएं चलने का अनुमान है।इसके असर से कोहरे के साथ तापमान में भी तेजी से गिरावट आएगी। इसका प्रभाव दिसंबर के पहले सप्ताह तक देखने को मिल सकता है।
राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक प्रदेश में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। लेकिन 2 दिन बाद हिमालय पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे पहाड़ों पर बर्फबारी बारिश होगी। इसके असर से बर्फीली हवाएं चलेगी और प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। तापमान में अचानक तेज गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी।इसके साथ ही कोहरे और शीत लहर का प्रभाव भी बढ़ेगा।
दिसंबर में पड़ेगी कड़ाके की ठंड - जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज बुधवार को प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में मौसम मुख्यतः साफ रहा लेकिन कई इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरा दर्ज किया गया।इस बार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी, इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी।
- कमलेश जैन