कृषि विभाग 12 मई से 12 जून तक करेगा किसान गाोष्ठियों का आयोजन

बहरोड़ (मयंक जोशीला) कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों को समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन की जानकारी घर बैठे उपलब्ध कराने हेतु 12 मई से 12 जून 2025 तक ग्राम पंचायत स्तर पर किसान गोष्ठियां आयोजित की जा रही है। संयुक्त निदेशक कृषि महेंद्र जैन ने बताया कि गोष्ठियों में किसानों को मिटटी में उपलब्ध पोषक तत्वों के आधार पर फसलवार संतुलित उर्वरक दिये जाने, डीएपी के स्थान पर सिंगल सुपर फास्फेट, एनपीके उर्वरकों, जिप्सम, जैविक उर्वरकों नेनो यूरिया व डीएपी के उपयोग की जानकारी दी जायेगी। साथ ही किसानों को गर्मी की गहरी जुताई, संतुलित उर्वरकों के उपयोग, नेनो यूरिया व डीएपी के उपयोग से होने वाले लाभ के संबध में भी विस्तार से अवगत कराया जायेगा। संयुक्त निदेशक ने बताया कि 12 मई से 12 जून 2025 तक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली किसान गोष्ठियों में अधिकाधिक संख्या में भाग लेवे ताकि खेती की नवीनतम जानकारी किसान भाईयों को मिल सके। जिले में आयोजित होने वाली किसान गोष्ठियों का ग्राम पंचायतवार कार्यक्रम निर्धारित किया जा चुका है। किसान भाईयों से अपील है कि स्थानीय कृषि विभाग के कार्मिक से सर्पक कर स्थानीय स्तर पर ही हाने वाली गोष्ठियों की जानकारी प्राप्त कर गोष्ठियों में भाग लेवें। गोष्ठियों में विभागीय योजनाओं की जानकारी व अनुदानित योजनाओं में आवेदन करने के संबध में भी जानकारी दी जायेगी।






