शांति नगर स्कूल में 8वी तक के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित
कोसेलाव। एनवायरो इलैक्ट्रिक स्कूटर भामाशाह अनिल जैन पुत्र श्री पारसमलजी जैन तखतगढ़ ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शांति नगर कोसेलाव में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को स्वेटर वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को सर्दी के मौसम में गर्म रखने और उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित करना इस अवसर पर संस्था प्रधान मदन सिंह, प्रेरक अध्यापक हितेशकुमार,एस एम सी अध्यक्ष नारायण लाल मेघवाल ,सखाराम,भंवरलाल नरेंद्र कुमार, सोनी मैडम अनूप सिंह ओम प्रकाश प्रहलाद गोदारा प्रभु दयाल उपस्थित थे ।
- बरकत खा