पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार: 2 किलो ग्राम गांजा सहित एक ब्रेजा कार भी जब्त

अलवर,राजस्थान
अलवर सदर थाना पुलिस ने बेहतरीन कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गांजा बेच रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है थाने की थाना प्रभारी रमेश सैनी ने बताया 02 किलो ग्राम गांजा सहित 05 आरोपी गिरफ्तार एवं घटना में प्रयुक्त 01 ब्रेजा कार जब्त कि अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए ईलाका थाना सदर में शालीमार विस्तार योजना से स्वापक औषधि व मन प्रभावी पदार्थ गांजा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 05 आरोपियों को गिरफ्तार एवं ब्रेजा कार जप्त कर आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 1.947 किलो ग्राम को जरिये फर्द जब्त किया गया। जिस पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज करके कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी देवेन्द्र शर्मा निवासी बोलखेडा थाना कांमा, यशपाल उर्फ गुल्ली निवासी बोलखेडा अजय शर्मा निवासी सेउ थाना खोह जिला डीग ,शान्ति स्वरूप उर्फ बब्बू निवासी बोलखेडा थाना कामा , सतीश निवासी सेठ थाना खोह जिला डीग को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- अनिल गुप्ता






