विपिन सोनी ने कला संकाय में प्राप्त किए 98.2 प्रतिशत अंक, क्षेत्र में खुशी की लहर

नीमराना (भारत कुमार शर्मा)
बहरोड़_एमडीवएम पारेल नीमराणा के विपिन कुमार सोनी ने 12वीं कला संकाय में 98.2 पर्सेट अंक लिए हैं। छात्र का गांव नीमराणा हैं। पिता लोकेश कुमार एचआर मैनेजर यूनिक बिल्डर कंपनी में हैं। मां पिंकी सोनी गृहिणी है। इंग्लिश में 2 अंक कम आए हैं। बाकी विषयों में 99 व 98 अंक आए हैं। आईएएस बनना चाहता है।सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों और रिश्तेदारों सहित सभी को दिया ।






