सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ को मिली मदद: रिटायर्ड अधिकारी ने दी वॉशिंग मशीन, बेडशीट धुलाई की समस्या हुई दूर

गोविंदगढ़ (अलवर)
अलवर के गोविन्दगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को रिटायर्ड टेक्निकल ऑफिसर नवल सोनी ने वॉशिंग मशीन भेंट की है। अस्पताल में बजट की कमी के कारण बेडशीट धुलाई में आ रही परेशानी अब दूर हो जाएगी।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. शिवकांत शर्मा ने बताया कि एक बेडशीट की धुलाई पर 100 रुपए खर्च आ रहा था। बजट की कमी के कारण यह एक बड़ी समस्या बन गई थी। नवल सोनी को जब इस समस्या की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत वॉशिंग मशीन दान करने का निर्णय लिया।
यह पहली बार नहीं है जब नवल सोनी ने अस्पताल की मदद की है। इससे पहले भी वे अस्पताल को एक रेफ्रिजरेटर दान कर चुके हैं। डॉ. शर्मा ने क्षेत्र के अन्य भामाशाहों से भी मरीजों के हित में इस तरह के दान के लिए आगे आने की अपील की है। इस अवसर पर डॉ. डी.पी. शर्मा, योगेश शर्मा, अस्पताल के कर्मचारी और कस्बे के निवासी उपस्थित थे।






