कस्बा अलावडा़ के मैन बाजार स्थित दाऊजी मन्दिर से सोमवार को ठाकुरजी की हुई चोरी

रामगढ़ अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के कस्बा अलावडा के मैन बाजार में स्थित दाऊजी मन्दिर से अज्ञात चोर अष्टधातु से निर्मित प्राचीन ठाकुर जी की चोरी कर ले गए। घटना का संध्याकाल में पूजा आरती करने आई महिला मंजू वशिष्ठ के आने पर लगा। मंजू वशिष्ठ ने बताया कि मैंने जैसे ही पट खोले और सामने ठाकुर जी को देखा तो वंहा नहीं मिले जबकि बाकी मूर्तियां और सामग्री यथा स्थान रखी थी।
मंदिर पुजारी श्याम सुंदर ने बताया कि प्रातः पूजा अर्चना करने के बाद लगभग दस बजे मंदिर के पट बंद कर अपने घर चला गया था। उसके बाद यदि किसी को पूजा आदि करनी होती है तो पट खोल पूजा कर लेते हैं। मंदिर के बाहर ही पुजारी के भाई की चाय की होटल है वह भी ध्यान रखता है लेकिन सोम वार को घटना का पता चलने के बाद मंदिर की छतों पर चढ कर देखा कंही कोई बंदर तो ठाकुर जी को उठाकर नहीं ले गया। छतों पर नहीं मिलने के बाद समीप में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो दो बजकर दस मिनट पर मोटरसाइकिल से तीन युवक आए उनमें से दो बज कर दबारह मिनट पर मंदिर की सीढ़ी पर एक युवक चढता और करीब डेढ़ मिनट बाद वापिस सीढ़ी से उतरता दिखाई दे रहा है। उसके बाद बाजार में एक दुकान से बैग खरीदा लगभग 20 मिनट तक बाजार में रुके रहे।
घटना के बारे में मंदिर पुजारी के बेटे द्वारा अलावडा पुलिस चौकी पर रात नौ बजे लिखित शिकायत दर्ज कराई है उसके बाद चौकी इंचार्ज राजेश सारण द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज सुबह दस बजे से सायं तक के पुनः देख प्रातः खोजबीन करने की बात कही गई। वंही रात को कांस्टेबल मूलाराम मीणा ने कहा कि जब सारी तफशीष आप लोगों ने कर ली तो फिर हमारे पास क्यों आए हो।
दाऊजी मन्दिर से ठाकुर जी की चोरी होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।






