दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास एक लाख बीस हजार रुपए का जुर्माना

अलवर,राजस्थान
अलवर की पॉक्सो संख्या दो अदालत ने 2022 से चल रहे दुष्कर्म मामले में आरोपी मोहम्मद राहुल को आजीवन कारावास और एक लाख बीस हजार रुपये के आर्थिक दंड से दंडित किया है।
विशिष्ट लोक अभियोजक पंकज यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता वर्ष 2022 में अपने सरसों के खेत में चारा लेने गई थी, जहां आरोपी ने उसे अकेला पाकर दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली।
इसके बाद आरोपी मोहम्मद राहुल पीड़िता को वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल कर बार-बार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपने पिता को बताया जिसने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला न्यायालय में चला। अदालत ने सुनवाई के दौरान साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर आरोपी को दोषी पाया और उसे कठोर कारावास की सजा सुनाई, जो आजीवन चलेगी।
- अनिल गुप्ता






