डीग कस्बे के धोबी मोड़ पर अधूरा पड़ा सीसी सड़क निर्माण हुआ शुरू, आमजन को जाम व दुर्घटनाओं से मिलेगी मुक्ति

Jul 27, 2020 - 22:47
 0
डीग कस्बे के धोबी मोड़ पर अधूरा पड़ा सीसी सड़क निर्माण हुआ शुरू, आमजन को जाम व दुर्घटनाओं से मिलेगी मुक्ति

डीग भरतपुर

डीग- 27 जुलाई डीग कस्बे के धोबी मोड़ पर पिछले करीब 3 माह से अधूरा पड़ा सीसी सड़क निर्माण कार्य रविवार की देर साय ठेकेदार द्वारा शुरू कर दिया गया है जिससे आमजन व धोबी मोड पर रहने वाले वाशिन्दों  को आए दिन लगने वाले जाम व दुर्घटनाओं से मुक्ति मिलेगी। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर धोबी मोड़ पर रहने वाले चंद्रभान चंद्र ने खुशी जाहिर करते हुए स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है। वही ठेकेदार द्वारा अभी भी यहां करीब 40 फुट क्षेत्र में सड़क निर्माण अधूरा छोड़ दिए जाने पर  छाया एडवोकेट ने उसके घर के सामने छोड़े गए टुकड़े को लेकर रोष जताया है । छाया का कहना है कि ठेकेदार ब्रज चौरासी कोस के अंतर्गत बनने वाली सड़क को निर्धारित मापदंड के अनुसार नहीं बना रहा है जिसके चलते हमारे घर के सामने सड़क नहीं बनाने की दशा में यहां अब पानी भरने के साथ 15 लोगों की जान को खतरा बना हुआ है।

ठेकेदार के सुपरवाइजर रामकुमार शर्मा का कहना है कि हमें विभाग द्वारा 12 फुट की चौड़ाई में सीसी सड़क निर्माण करने के आदेश है जबकि छाया के घर के सामने कुल 9 फुट चौड़ाई है जिसमें इनकी मंशा है कि इसी चौड़ाई में सड़क निर्माण के साथ फुटपाथ व नाली निर्माण भी कराया जाए इसलिए इनके घर के सामने वाले टुकड़े को छोड़ा गया है। उच्चाधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर जो भी आदेश होगा उसी के तहत कार्य किया जायेगा। गौरतलब है कि इस  अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य के चलते दिन भर जाम लगने की समस्या के चलते आम लोगों के साथ धोबी मोड़ पर रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के साथ जिला कलेक्टर नथमल डिडेेल को भी अधूरे पड़े सड़क निर्माण को पूरा कराने की गुहार लगाई गई थी। 

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट                         

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow