मुख्यमंत्री करेंगे बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि का हस्तांतरण, राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपुतली पर जुटेंगे जिले के लाभार्थी

Jun 26, 2024 - 19:44
 0
मुख्यमंत्री करेंगे बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि का हस्तांतरण, राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपुतली पर जुटेंगे जिले के लाभार्थी

कोटपूतली: (भारत कुमार शर्मा)  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 27 जून को झुंझुनूं में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को बढ़ी हुई राशि का हस्तांतरण सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। जिले के लाभार्थी राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपुतली से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर योगेश कुमार डागुर ने बताया कि इसके लिए प्रातः 11 बजे से राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपुतली पर कार्यक्रम होगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर  डागुर ने जिले के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को आमंत्रित करने, बैठक, फूड पैकेट, पेयजल, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने, कार्यक्रम स्थल पर वीडियो वॉल लगाने, प्रचार प्रसार, साफ सफाई, मेडिकल टीम और कानून व्यवस्था सहित सभी कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि कोटपूतली उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार कार्यक्रम के ओवरऑल प्रभारी होंगे तथा सभी तैयारियों को बुधवार को अंतिम रूप दिया जाएगा।
जिले के 1 लाख 57 हजार 637 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक रमेश दहमीवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के 88.44 लाख लाभार्थियों के खातों में 1038.55 करोड़ रुपए की डीबीटी की जाएगी। इसमें जिले के 1 लाख 57 हजार 637 लाभार्थी सम्मिलित हैं, जिनके खातों में 18 करोड़ 13 लाख रुपए डीबीटी किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1 अप्रैल से एक हजार रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए प्रति पेंशनर प्रति माह बढ़ी हुई पेंशन राशि दी जा रही है।  मीटिंग के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह यादव, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक रमेश दहमीवाल, डीओआईटी उपनिदेशक सुनील मीणा, जिला जनसंपर्क अधिकारी नितिन टॉक, तहसीलदार सौरभ गुर्जर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................