पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों के लिए निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी
भरतपुर, 16 जुलाई। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं में 01 जनवरी 2024 से 31 मई 2024 तक रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए पुनरीक्षण कार्यकम जारी किया है, जिसके अन्तर्गत भरतपुर जिला परिषद सदस्य के वार्ड नं. 08, पंचायत समिति सदस्य, नदबई के वार्ड नं. 09, पंचायत समिति सदस्य, वैर के वार्ड संख्या 14, पंचायत समिति सेवर की ग्राम पंचायत फुलवारा की वार्ड संख्या 09 व ग्राम पंचायत जाटौली रथवान के वार्ड संख्या 9, पंचायत समिति उच्चैन की ग्राम पंचायत चिचाना की वार्ड संख्या 04 व कल्याणपुर की वार्ड संख्या 04 व 05, पंचायत समिति, वैर की ग्राम पंचायत सुहांस की वार्ड संख्या 03, पंचायत समिति रूपवास की ग्राम पंचायत चौंकोरा की वार्ड संख्या 04 व ग्राम पंचायत बुराना की वार्ड संख्या 01, पंचायत समिति नदबई की ग्राम पंचायत रायसीस की वार्ड संख्या 03, ग्राम पंचायत गादौली की वार्ड संख्या 10 व ग्राम पंचायत करही की वार्ड संख्या 01, पंचायत समिति, भुसावर की ग्राम पंचायत चौंटोली के वार्ड संख्या 08 एवं पंचायत समिति, बयाना की ग्राम पंचायत पुरावईखेडा के वार्ड संख्या 10 व 11 में वार्ड पंच के उप चुनाव हेतु निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 16 जुलाई 2024 को कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार मीना ने बताया कि विशेष अभियान की तिथि 21 जुलाई 2024 (रविवार) को नियत है। दावों एवं आक्षेप को प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 26 जुलाई 2024 निर्धारित है। निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 07 अगस्त 2024 को किया जावेगा।
- कोश्लेन्द्र दतात्रेय