पीलाजोड़ा आश्रम पर108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की तैयारियो को लेकर हुआ धर्म सभा का आयोजन

यज्ञ प्रेमी मदनलाल भावरिया ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

May 11, 2025 - 17:33
 0
पीलाजोड़ा आश्रम पर108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की तैयारियो को लेकर हुआ धर्म सभा का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) नीमकाथाना तहसील की ग्रामपंचायत नापावाली के पीलाजोड़ा आश्रम  पर 12 जून से 20 जून 2025 तक आयोजित होने वाले 108 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ की तैयारियों के लिए आज रविवार पीलाजोड़ा आश्रम में संत श्री मोहनदास जी महाराज के सानिध्य में समाजसेवी मदन लाल भावरिया की अध्यक्षता में धर्म सभा का आयोजन किया गया। सब से पहले सभी ने अबतक की प्रगति का विवरण दिया और इस पर पर चर्चा हुई तथा सभी ने इस पर संतोष व्यक्त किया।

आज की धर्म सभा मे अनेक पहलुओं पर चर्चा कर आगे महायज्ञ की व्यवस्थाओं में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को जोड़ने, अधिक से अधिक चंदा संग्रहण  तथा हवन कुंड में जोड़े बैठनें पर विचार विमर्श हुआ। हवन कुंड में बैठने वाले जोड़े के लिए मात्र ग्यारह हजार रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा गया है। इसमें जो भी जोड़े के साथ बैठना चाहे वो महन्त नारसीदास जी महाराज मोबाइल नंबर  9785429072 या यज्ञ समिति अध्यक्ष शीशराम ओला 9460167922 से सम्पर्क कर सकता है।

 सबसे पहले यज्ञशाल निर्माण समिति का अध्यक्ष व अन्य सदस्यों के नाम पर चर्चा हुई । यज्ञशाला निर्माण की जिम्मेदारी महन्त श्री नरसीदास जी महाराज ने स्वयं ली और बाकी सदस्य वे स्वयं ही चुन लेने की बात सर्वसम्मति से सभी श्रद्धालुओं ने कही । यज्ञ में काम आनेवाली सामग्री के बारे में यज्ञाचार्य डॉ श्रीकृष्ण शर्मा ने विस्तार से बताया और जो सामग्री वे स्वयं लेकर आएंगे वो निःशुल्क उपलब्ध करवाने का आस्वासन दिया तथा बाकी सामग्री जरूरत के हिसाब से बाजार से लेने की सहमति बनी।

यज्ञ के दौरान दोपहर बारह बजे से तीन बजे तक श्रीराम कथा के आयोजन के लिए सर्वसम्मति से शेखावाटी के शुप्रसिद्ध कथावाचक भाई रणवीर जी के नाम पर सहमति बनी। इस अवसर पर कथावाचक भाई रणवीर जी भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपनी और से 9 दिन तक  निःशुल्क कथा आयोजन पर अपनी सहमति दी।

यज्ञ सेवा समिति की और से नीमकाथाना नगरपालिका क्षेत्र में निमंत्रण देने के लिए सन्त मोहनदास महाराज से आग्रह किया गया। आसपड़ोस की ग्रामपंचायत के गणमान्य लोगों को निमंत्रण देने की जिम्मेदारी विजय सिंह कूड़ी, रणवीर सांई , राजेश जाखड़ व राजपाल लोचिब नवयुवक मंडल नापावाली को दी गई। जयपुर में निमंत्रण की जिम्मेदारी रणवीर सांई व उनकी टीम को दी गई ।

यज्ञ के दौरान सभी सामग्री के भंडारण व वितरण (स्टोर ) के लिए सुरेश जाखड़ व रामेश्वर गहलोत     को नियुक्त किया गया। ये यज्ञ के दौरान हर आनेवाली व जानिवाली सामग्री का लेखाजोख रखेंगे तथा रोज सायंकाल यज्ञ सेवा समिति को आनेजाने वाली सामग्री के बारे में बताएंगे।

यज्ञ सेवा समिति द्वारा यज्ञ के दौरान आनेवाले गणमान्य लोगों के स्वागत के लिए नीमकाथाना उपप्रधान सुरेन्द्र खरबास के नेतृत्व में  नापावाली सरपंच घनश्याम कूड़ी, मावंडा सरपंच विनोद कुमार, कोटड़ा सरपंच सज्जन सिंह, पुरानाबास सरपंच प्रतिनिधि मोंटू कार्ष्णिया, पुरानाबास पूर्व सरपंच रणवीर सांई, सुरेन्द्र जाखड़ पुरानाबास, इंसानियत ग्रुप संस्थापक कैप्टन राम निवास ताखर दलेलपुरा, नवरंगपुरा सरपंच  ताराचंद भावरिया, दलेलपुरा सरपंच प्रतिनिधि चरण सिंह, पचलंगी पूर्व सरपंच श्रीलाल यादव व आसपड़ोस के गणमान्य लोगों दी गई। महायज्ञ के दौरान जलसेवा व कलश यात्रा में महिलाओं को निमंत्रण देने पर भी विचार किया गया इसकी जिम्मेदारी अगली धर्मसभा में दी जाएगी। महायज्ञ के दौरान स्काउट की सेवा के लिए स्काउट प्रभारी से संपर्क किया जाएगा।
 धर्मसभा में नापावाली, कितपुरा, पुरानाबास, केरवाली, कोटड़ा, मावंडा, मकड़ी , पचलंगी, गोरधनपुरा व आसपड़ोस की ढाणियों के सेकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।  संत मोहनदास जी की अनुमति से अगली धर्मसभा 18 मई 2025 वार रविवार को तय कर धर्मसभा को सम्पन्न घोषित किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................